कानपुर महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन की आम सभा एव व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। कजाइका रेस्टोरेंट हालसी रोड़ में कानपुर महानगर कन्फैक्शनरी एसोसिएशन की आम सभा एव व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आम सभा में विधायक अमिताभ बाजपेई ने संगठन को एकजुट रहने और सदा व्यापारी हित में तत्पर रहने का संदेश दिया। मुकुन्द मिश्र ने संगठन को पुनः कानपुर उद्योग व्यापार मंडल में आने के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुये समस्याओं को उचित मंच पर रखने की बात कही। महामन्त्री निखिल गुप्ता ने इस अवसर पर सभी व्यापारियो से जीएसटी विभाग और फ़ूड विभाग के मानको को पूरा करते हुए तथा उत्तर प्रदेश शासन के नियम कानून का पालन करते हुए अपने कन्फैक्शनरी व्यापार को स्थापित करने की शपथ दिलाई और कुछ कन्फैक्शनरी आइटम में पर लग रही 18 प्रतिशत जीएसटी को 12 प्रतिशत करने की मांग की। आम सभा मे अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेयी, मुकुन्द मिश्र, विजय पंडित, रामेश्वर गुप्ता, टीकम चंद, देवी खन्ना, महामंत्री- विनोद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
व्यापारी सम्मेलन का किया आयोजन