विपक्षी दलों ने बजट के विरोध में किया प्रदर्शन

कानपुर, समस्त विपक्षी दलों ने एकजुट होकर राम आसरे पार्क में सरकार द्वारा लाये गये जन विरोधी बजट को बजट ना कहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रस्तुत बैलेंस शीट कहां है जानकारी देते हुए आर एल डी नगर अध्यक्ष मो0 उस्मान ने बताया कि रेल बीमा बैंक रक्षा दूरसंचार पेट्रोलियम कंपनियों को बेचकर कौन सा राष्ट्र का कल्याण कर रहे हैं केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण अस्पतालों शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा निजी हाथों में मुनाफा खोर सरमायेदारों के सौंपने की दिशा में बजटीय प्रावधान हैं। राष्ट्रीयकृत बैंक की रक्षा बीमा दूरसंचार पेट्रोलियम का स्थानीय बजट हैं। महिलाओं दलितों बच्चों की प्राथमिकता पर बजट खामोश उत्तर प्रदेश के बजट में नौकरियों की जगह नहीं न्यूनतम मजदूरी नहीं किसानों को लॉलीपॉप दिया है। एक सुर में संयुक्त विपक्ष में बजट पर हमला बोलते हुए कहा कि बजट के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया गया है मुख्य रुप से उपस्थित अशोक तिवारी, मो वसी, गोविंद नारायण, प्रताप साहनी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, आर एल डी नगर अध्यक्ष मो उस्मान, अरविंद राज स्वरुप, मीनाक्षी, सुधा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।