रायबरेली । अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, इकाई रायबरेली के एक प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा से उनके कार्यालय में एक शिष्टाचार मुलाक़ात कर उनका अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर महामंत्री शोऐब हसन खान ने संगठन का तआरुफ़ कराते हुए बताया कि अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एक राष्ट्रीय संगठन है जो देश के विभिन्न प्रदेशों में उर्दू भाषा की तरक़्क़ी के लिए काम करते हुए उर्दू शिक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र में आ रही दिक़्क़तों को दूर करने की कोशिश करता रहा है। आज उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में उर्दू मुअल्लिमीन के सामने सबसे बड़ी समस्या उर्दू की किताबों का समय पर उचित मात्रा में उपलब्ध न होना है।
इस अवसर पर अब्दुल हलीम, मधु सोनकर, मोहम्मद रमज़ान, इरफ़ान अहमद, महफूज़ुल हक़, अनवर अली, मोहम्मद नसीम, सय्यद ख़ुर्शीद अहमद, मो० इऱफान ख़ान, सलाहुद्दीन अंसारी, ऐजाज़ ख़ान, मोहम्मद ज़की, अजय प्रताप सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।