उन्नाव । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से राज्य पाल आनंदी बेन पटेल ने उन्नाव के प्रसिद्ध रंगकर्मी जब्बार अकरम को रंग मंच अभिनय 2018 के लिए ताम्रपत्र, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र व सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।
संतगाडगे महाराज प्रेक्षागृह गोमती नगर लखनऊ में देश भर से आए वर्ष 2009 से 2019 तक के 128 कलाकारों में से उन्नाव जनपद के जब्बार अकरम को उनके रंगमंच के क्षेत्र में 1991 से अब तक दिए जा रहे योगदान के लिए रंग मंच अभिनय 2018 के लिए सम्मानित किया गया ।