शहर में पुलिस ने की कड़ी नाकेबंदी - आरएएफ तैनात




कानपुर । जाफराबाद व अलीगढ़ में सीएए के विरोध में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने कानपुर शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घनी आबादी के चारों तरफ हर चौराहे व नाके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। और सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी व अन्य जिला प्रशासन के अफसरों को लगाया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों परेड चौराहा मूलगंज चौराहा चौराहा भन्ना पुरवा चौराहा अजमेरी चौराहा जरीब चौकी समेत अन्य कई चौराहों पर आरएएफ व पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस के आला अफसर रूट मार्च भी कर रहे हैं। साथ ही आम लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि, आप लोग शांति व्यवस्था कायम रखें यह पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है फिलहाल मोहम्मद अली पार्क में सीएए के खिलाफ चल रहा धरना आज भी जारी है। वहां पर भी प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक पुलिस बल तैनात कर दिया है।