कानपुर। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमितुल आवाम के तत्वधान में देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे दंगों को को देखते हुए एक मीटिंग का आयोजन रूपम चौराहा स्थित गरीब नवाज हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ने की जिसमें सभी धर्म के लोगों ने शिरकत की मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन-चार दिनों से देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के इलाके जल रहे हैं वह निंदनीय है वहां पर विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है पुलिस दंगाइयों के साथ मिलकर मुसलमानों के ऊपर जुल्म और सितम कर रही है साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है दरगाह पर आगजनी की जा रही है देश और प्रदेश की सरकार मौन धारण करे हुए हैं इसीलिए दंगाइयों के हौसले बुलंद हैं सरकार को चाहिए कि तुरंत एक्शन ले जिससे देश के दूसरे हिस्सों में इस तरह की घटना ना हो सके शहर काजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी का जो हाल है उसको देखते हुए दिल्ली में तत्काल सेना मिलिट्री लगाई जानी चाहिए जिससे स्थिति समान हो सके क्योंकि जो वहां की स्थिति है उससे तो यह साबित होता है। मुख्य रूप से मौलाना आलम रजा नूरी पादरी डायमंड यूसुफ मौलाना हामिद हुसैन कारी अब्दुल मुत्तलिब महबूब आलम खान मुफ्ती हनीफ बरकाती मुमताज सिद्दीकी मनोज कुमार मुफ्ती रफी अहमद कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद मुफ्ती साकिब अदीब अखलाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
सेना के हवाले की जाए दिल्ली शहर काजी आलम रजा नूरी