पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में भाजपाईयों को दिखायेंगे ताकत-मनोज गांधी


पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश सह संयोजक मनोज गांधी। 


 


फतेहपुर। प्रयागराज जनपद के केपी ग्राउण्ड में कल (आज) होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ में भाजपाईयों को ताकत दिखाने का काम किया जायेगा। जिससे आने वाले दिनों में पिछड़ा वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पचास बस व दो सौ चार पहिया वाहनों से जिले के पिछड़ा वैश्य समाज के लोग प्रयागराज जायेंगे।


यह बात शनिवार को पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ के प्रदेश सह संयोजक मनोज गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि प्रयागराज की धरती पर कल (आज) पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य पिछड़ा वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होने कहा कि इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शिरकत करेंगे। इसलिए यह रैली समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि एकजुटता के साथ भाजपाईयों को यहां ताकत दिखाने का काम किया जायेगा। जिससे आने वाले समय में समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने पिछड़ा वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित नहीं की है। यह समाज भाजपा को हमेशा से समर्थन करता आया है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज की अधिक से अधिक भागीदारी भाजपा को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने कहा कि महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए जिले से पचास बसें व दो सौ चार पहिया वाहन प्रयागराज जायेंगे। उन्होने बताया कि यह महाकुंभ प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता के संयोजकत्व में होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल ने कहा कि वैश्य समाज बहुत पिछड़ा हुआ है। उनके पास राजनीतिक भागीदारी नहीं है। अभी उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। कल होने वाले महाकुम्भ में कई अहम मुद्दों के साथ फैसला लिया जायेगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मंत्री पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करेंगे। उन्होने समाज के अधिक से अधिक लोगों को महाकुम्भ में चलने की अपील की। इस मौके पर राधेश्याम हयारण, साहू समाज से राजेश गांधी, भारती गांधी, राम प्रकाश गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, कमल गुप्ता, अरूण जायसवाल, अमित बिहारी शरन, उमेश सोनी आदि मौजूद रहे।