-अधिवेशन में प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा
फतेहपुर। रेलवे पेशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा के वार्षिक अधिवेशन में बुजुर्गो का जोश व खरोश देखते ही बनता था। अधिवेशन के मुख्य आकर्षण 94 वर्षीय एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/जोनल अध्यक्ष किशन सिंह रहे। इस बुजुर्ग नेता ने कहा कि संगठन साथियो के अधिकारो के प्रति जागरूक ही नही करता बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हित के लिये लगातार काम कर रहा है।
शहर के नासेपीर रोड स्थित ओम गार्डेन में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने द्वीप जलाकर मौजूद पेशनरों को प्रशासनिक स्तर पर हर संम्भव सहयोग दिये जाने का भरोसा दिलाया। अधिवेशन में अधिकांश बैको के अधिकारियो ने पेशनरो की समस्याओ को संज्ञान में लेते हुये एसोसिएशन को विश्वास दिलाया कि यथा सम्भव जल्द निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष मूल चन्द्र द्विवेदी ने अधिवेशन में सिरकत करने वाले संगठन के पदाधिकारियो, बैक अधिकारियों एवं रेल पेशनरो के प्रति आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक एजीएम सीपीसी एवं आरएम/एसबीआई के प्रति बायो मेट्रिक मशीन देकर संगठन कार्यालय में ही तथा अशक्त पेशनरो के घर जाकर जीवित प्रमाणपत्र जमा कराने के लिये आभार प्रदर्शित किया। बैंक आॅफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक अतुल खरे ने ग्लोबस हास्पिटल कानपुर द्वारा पेशनरो के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाये जाने के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर रीजनल मैनेजर, सहायक महाप्रबन्धक एसबीआई जगवीर सिंह, स्टेट बैक के मुख्य शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार, मुख्य शाखा प्रबन्धक पीएनबी एमएम आलम, मुख्य शाखा प्रबन्धक इलाहाबाद बैक एमके मिश्रा, महेन्द्र कुमार गुप्ता, मो0 तकी, जेपी सिंह, राकेश कुमार अग्निहोत्री, नागेन्द्र सिह, सन्तराम, नर नारायण मिश्रा सहित बडी संख्या में पेशनर मौजूद रहे।