पथ विक्रेताओं के व्यापार हेतु अस्थाई स्थान आवंटन की मांग


                         तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देने जाते पथ विक्रेता। 


फतेहपुर। पथ विक्रेताओं के व्यापार हेतु अस्थाई स्थान आवंटन करने की मांग को लेकर बुधवार को उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि शहर के अनेक विभिन्न स्थानों पर पथ विक्रेता अपना सूक्ष्म व्यापार करके अपने व अपने परिवार की जीविकोपार्जन करता रहता है। अति निर्धन व्यापारी के पास किसी प्रकार की सक्षमता न होने की वजह से किराए पर दुकान लेना किसी प्रकार सम्भव नही हो पाता है। अपनी व अपने परिवार की बहुमूल्य जरूरतों को पूर्ण करने परिवार के बच्चो को शिक्षित बनाने हेतु फुटपाथ, पथ पर अपना सूक्ष्म छोटा व्यापार करके किसी प्रकार अपना व अपने परिवार के जीवन यापन कर रहा है। ऐसे में आये दिन इन सूक्ष्म व्यापार करने वाले पथ व्यापारियों को अनेक कारणों की वजह से हटा दिया जाता है। जिसकी वजह से दैनिक श्रम करके जीवन यापन करने वाले पथ व्यापारियों का वक्त ठहर जाता है। असहाय पथ व्यापारी उम्मीदों हेतु अनेक प्रतिनिधियों के यहां चक्कर लगाकर नई उम्मीद का कोई रास्ता तलाश करते है। जो मात्र केवल शासन व सरकार के पास है। यह किसी विडम्बना से कम नही एक छोटे से स्थान पर व्यापार करने वाले व्यापारी पर जुर्माना व अन्य प्रताड़ना स्वाभाविक है परन्तु एक महंगी बड़ी कार व अन्य गाड़ी जो फुटपाथ पर चाहे जितनी देर खड़ी रहे कोई जुर्माना नही होता। शायद दोनों आंखों में एक जैसी रोशनी नही हैं। व्यापारियों ने एसडीएम व सीओ से पथ विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की बात कही। दोनों अधिकारियों ने अश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को उपरोक्त समस्या से अवगत कराते हुए निदान हेतु सार्थक दिशा में प्रयास किये जायेंगे। पथ विक्रेता शहर की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें। अपने व्यापार की उन्नति के साथ शहर को सहज सरल रूप देने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करे। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, मो0 अफसान, अंशू त्रिपाठी, मो0 शकील, इरफान, इसरार, शिवम मौर्या, शमीम, रचित, पंकज शुक्ला, सब्बू बचान सिंह, मच्छन, राजेश, अमित, श्याम विजय, ननकऊ, जगतपाल, नसीम, दिनेश, सिद्धार्थ, बलबीर, सागर, मुन्ना, पवन, श्रीपाल, सुधीर सहित सैकङो पथ विक्रेता उपस्थित रहे।