कानपुर , गरीब नवाज़ के सालाना उर्स 6 रजब के रद्द अवकाश को बहाल करने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक हाजी इरफान सोलंकी को सौंपा।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने विधायक हाजी इरफान सोलंकी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े अवकाशों को भी सूची मे बिना सोचे समझे शामिल कर धार्मिक आस्था को चोट कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसमें गरीब नवाज़ के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी शामिल था अवकाश के रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मज़हब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजग़ी है। सूबे के मुख्यमंत्री ने 15 रद्द सार्वजनिक अवकाश मे से कुछ अवकाश को बहाल किया सूबे की सरकार आवाम की भावनाओं का ख्याल रखतें हुए इसी वर्ष उर्स गरीब नवाज़ 01 या 02 मार्च 2020 के मुबारक मौके पर अवकाश के ऐलान की घोषणा करनी चाहिए व इसी से सम्बन्धित सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक हाजी इरफान सोलंकी को सौंपा विधायक जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व भरोसा दिया कि आपका यह पत्र मुख्यमंत्री जी से समय लेकर सौप दूगा व स्वयं भी गरीब नवाज़ उर्स पर रद्द अवकाश बहाल करने का अनुरोध करुंगा।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, हाजी निज़ामुद्दीन, सैय्यद मोहम्मद तलहा, दिलशाद बेग, मोहम्मद साबिर, जमालुद्दीन, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद ज़ाहिद, तहसीन अंसारी, मोहम्मद अहमद गुड्डू, अज़हर आलम, नूर आलम, अब्दुल रहीम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद युसुफ, आदि लोग मौजूद थे।