"मिशन प्रेरणा" करेगी स्कूली बच्चों की शिक्षा का कायाकल्प 

शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए बनेंगें 5 स्टार स्कूल 


 

कानपुर। "मिशन प्रेरणा" लक्ष्य 2020 एवं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन सीएसए के कैलाश भवन सभागार किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डलायुक्त डॉ.सुधीरएम बोबड़े ने की।  

गुरूवार को मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि "मिशन प्रेरणा" कायाकल्प योजना में जितना पैसा चाहिए सरकार देंने को तैयार है। अब सभी जनपदों में 5 स्टार स्कूल बनाने है। जिसमें बेहतर व्यवस्थाओ के साथ उच्च कोटि की शिक्षा सभी बच्चों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा बड़ी संख्या में डिग्री होल्डर शिक्षक सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढा रहे है उन्हें और बेहतर तरीके से बुनियादी शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उनकी श्रेणी के हिसाब से दी जाये, इसके लिए सरकार की ओर से लगातार मॉनेटरिंग की जायेगी। 
अध्यापको की होगी आँनलाइन मॉनेटरिंग  

मिशन प्रेरणा के तहत मण्डल के सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाना और बच्चो में एक्टिविटी के साथ बेहतर वातारवण देना सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता की क्रास चैकिंग के लिए मण्डल के शिक्षकों का चयन किया गया है,जो स्कूलों  में औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता चेक करेंगे। इस मिशन  प्रेरणा  के तहत बच्चों की उपस्थिति और अभिभावकों की बैठकें आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापको की आँनलाइन मॉनेटरिंग,उनकी ओर से पढाये जाने की प्रतिदिन की स्थिति पोर्टल के माध्यम से अपलोड होगी। शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 5000 वीडियो टिप्स जो विभिन्न संस्थाओं की ओर से अपलोड की गई है सभी शिक्षकों को अपलोड कर बेहतर शिक्षक बनने की टिप्स के लिए उसे प्रतिदिन देखने के लिए निर्देशित किया गया है। 

गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय किरन आनन्द (महानिदेशक,शिक्षा) उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहें। उन्होने कहा कि, समस्त स्कूलों में बेहतर वातावरण बनाने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया है जिसके माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।