मंगटा गांव देहात में दलितों साथ मारपीट के विरोध में धरना प्रदर्शन

 

कानपुर, भारतीय दलित पैंथर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में मंगटा गांव थाना गजनेर कानपुर देहात सवण  समाज के ठाकुरों द्वारा दलितों के साथ मारपीट करने के विरोध में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया एवं 6 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, को ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत गणराज्य एवं लोकतांत्रिक देश है इस देश के जनतंत्र को बनाने रखने का मुख्य कारण इस देश का संविधान है डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया।

 संविधान में सभी को मौलिक अधिकार दिए गए व्यक्ति की अभीव्यक्ति वाह स्वतंत्रता का पूर्ण ध्यान रखा गया है सामाजिक रूप से उपेक्षित वर्गों को भी संविधान के द्वारा समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है सामाजिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति व जाति के वर्गों को सामाजिक प्रतिनिधित्व के तौर पर आरक्षण दिया गया जिससे वह सभी वर्ग समाज की मुख्यधारा में आकर आर्थिक व सामाजिक तरक्की कर देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकें क्योंकि किसी देश की पूर्णता विकास तब तक संभव नहीं है जब तक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में ना लाया जाए। अंजाम देने वाले अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए अपराधियों के खिलाफ लिखित एफ आई आर में धारा 307 308 को बढ़ाया जाए पीड़ितों को ₹50 हजार  का मुआवजा मुख्यमंत्री को से प्रदान किया जाए क्यों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएं अपराध कल प्रभाव सुदेश किए जाएं जिससे वह अपनी जान माल की सुरक्षा कर सकें।

 

धरने के दौरान अब्दुल कुड्डूस हादी प्रेमी जी बोल आरके भागती पार्षद जितेंद्र शैलेंद्र कुमार प्रदीप यादव श्रवण कुमार लालता प्रसाद रामनरेश ओपी सिंह पर्स डॉक्टर सुभाष राजेश गौतम रामअवतार जीतू पहनकर आदि लोग मौजूद रहे।