मंडलायुक्त ने बिठूर महोत्सव के मद्देनजर बिठूर स्थित नानाराव पार्क व पत्थर घाट का किया निरीक्षण





कानपुर नगर,  मंडलायुक्त श्री सुधीर एम बोबडे ने बिठूर महोत्सव के मद्देनजर आज बिठूर स्थित नानाराव पार्क व पत्थर घाट का निरीक्षण किया । दिनांक 28 /29 फरवरी व 01 मार्च को होने वाले बिठूर महोत्सव की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।पार्किंग, यातायात एवं कानून व्यवस्था CO कल्याणपुर(अजय कुमार) व SO बिठूर देखेंगे। विंटेज कार् रैली NRI से बिठूर तक जाएगी । बंदी माता से बिठूर तक 29 फरवरी को नौकायन होगा। नौकायन से इतर समस्त खेलकूद ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे । क्रूस कंट्री दौड़ 01 मार्च को होगी । विकास प्रदर्शनी,  फ़ूड स्टाल , KDA व नगर निगम के स्टाल , बच्चों के झूले , विक्रय किये जाने वाले स्टाल लगेंगे। 29 फरवरी को ब्रह्मावर्त घाट पर गंगा पूजन भी होगा। पत्थर घाट पर नियमित आरती व गंगा पूजन होगा

बिठूर महोत्सव के समस्त कार्यक्रम मंडलायुक्त /जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी ,CDO श्री सुनील कुमार सिंह ADM (f/r) श्री वीरेंद्र पांडेय ,  SDM सदर श्रीमती राज लक्ष्मी  (IAS) , श्री नीरज श्रीवास्तव ,  PWD, EO नगर पंचायत  सहित सभी के सहयोग से सम्पन्न होंगे । यह सभी अधिकारी आज मौके पर उपस्थित थे।

      मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ महोत्सव को भव्य रूप प्रदान करे ।बिठूर महोत्सव का उद्देश्य धार्मिक, पौराणिक व 1857 के महत्व को बताने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने व प्रचारित-प्रसारित करने का उद्देश्य है।