कुरान जिंदगी के हर मोड़ पर हमें रास्ता दिखाता है:मौलाना मेहताब


 

कानपुर ,कुरान की शिक्षा से दूर रह कर कामयाबी नहीं मिल सकती कुरान ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हमें रास्ता दिखाता है मुसलमान कुरान,हदीस,सूफी,संतों के सन्देश को अपनी ज़िंदगी का आइडियल बनाएं कि उसी से वह कामयाब हो सकते हैं उक्त विचार बशीर स्टेट मोहल्ला हीरामन का पुरवा में आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में आयोजित गरीब नवाज़ हफ्ता का सातवाँ प्रोग्राम में मौलाना महताब आलम क़ादरी शहरी सदर काउन्सिल ने किया उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ ने लोगों का जीवन भर मार्ग दर्शन किया लोगों से बड़े प्यार और मोहब्बत से पेश आये विरोधियों से अच्छा बरताव किया उन को दुआएं दीं आप के अच्छे व्यवहार की वजह से अपने और बेगाने सब आप से मुहब्बत करने लगे। आज दुनिया की शान्ति भंग हो चुकी है पूरी दुनिया शांति चाहती है।सूफी,वालियों ने शान्ति,मेल मुहब्बत का सन्देश दिया उसी का परचार किया। दुनिया के अमन की खातिर ख्वाजा गरीब नवाज़ का सन्देश घर घर पहुँचाना ज़रूरी है राजधानी में जो घटना हुई बहुत ही शर्मनाक और निन्दनी है जलसे की अध्यक्षता मुफ़्ती नजमुद्दीन साहब ने फरमाई इस से पूर्व जश्न का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से कारी गुलाम नबी ने किया हाफिज सैफ रज़ा,हाफिज़ तौसीफ,हाफिज अल्ताफ ने नातें पढ़ीं संचालन मौलाना नुरुल ऐन ने किया। मुल्क व् मिल्लत और देहली के अमन व् अमान की दुआ के साथ जलसा ख़त्म हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह आज़म बरकाती,शफाअत अली,मास्टर इकबाल नूरी,हशमत अली नूरी,हाफिज जीशान,अनीस कारपेंटर आदि उपस्थित रहे।

इस से पूर्व मस्जिद हसन हुसैन सनिगावान डबल स्टोरी में बाद नमाज़ ईशा आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में गरीब नवाज़ हफ्ता छठवाँ प्रोग्राम जिसमे मौलाना मो.सुहैब मिस्बाही ने तक़रीर की आयोजित किया गया।