केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी अगमी 15 मार्च हटिया होली मेला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रबंध निदेशक केस्को से मिला हटिया रंज्जन बाबू पार्क में लगे हुए दो ट्रांसफार्मरों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाए क्योंकि यह वही स्थान है यहां पर क्रांतिकारियों की याद में कानपुर का गंगा मेला का आयोजन किया जाता है। इन ट्रांसफार्मरों की वजह से आयोजन के समय हमेशा दुघर्टना का भय बना रहता है। किन्ही कारणवश अगर ट्रांसफार्मर में कोई फाल्ट होता है। या कोई कमी होती है होली वाले दिन बड़ी सख्या मे भीड़ जमा होती है।अगर इसके कारण कोई दुर्घटना होती है। तो बड़ी जनहानि हो सकती है। एवं  रंग ठेला मार्ग में लटक रहे बिजली के तारों को व्यवस्थित कराया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो तो प्रबंध निदेशक में सभी बातों को सुना और तत्काल अधिकारीयों के नेतृत्व में एक दल भेजा जिन्होंने पार्क का निरीक्षण कर कहा कि एमडी साहब से बात करके मैं आपको कोई संतोष जनक उत्तर दूंगा 15 मार्च से पूर्व आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में ज्ञानेंद्र विश्नोई,मूलचंद सेठ,विनय सिंह,अरुण अग्रवाल,संतोष बाजपेई,विनय मेहरोत्रा, अमित सैनी,राहुल जयसवाल आदि।

 

Popular posts