कलेक्ट्रेट में हो बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था, स्वच्छता का भी रखे ख्याल : जिलाधिकारी

कानपुर । गंगा की अविरलता को लेकर सख्त दिख रहे जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी को कलेक्ट्रेट परिसर में किसी प्रकार की गंदगी बर्दाश्त नहीं है। इसी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाये। इसके साथ ही बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिये और कार्ययोजना बनाकर दो दिन के अंदर अवगत कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का एक-एक कोना भी देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।  
जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट का का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले लिफ्ट को देखा तो वह चालू हालत में नहीं मिली। इस पर जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां बनी लिफ्ट को सीएनडीएस ने बनाया है, जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने कहा जो भी कमी हो उसे जल्द पूरा किया जाये और 10 दिनों के अंदर हर हाल में लिफ्ट को चालू किया जाये जिससे आने वाले लोगों को सहूलियतें मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांगों के लिए असुविधा ना हो उनके लिए बनाए गए रैंप को भी देखा तथा उसको सुव्यवस्थित कराते हुए चालू कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में बन रहे क्रैच तथा आगंतुक कक्ष का निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। जिसे युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में बेहतर लाइटिंग व्यवस्था की जाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर बेहतरीन लाइटिंग कराई जाये। कई जगहों पर गंदगी देख कहा कि हर मोड़ पर धूम्रपान की पेटिंग की जाये और सीसीटीवी कैमरों के जरिये धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।