जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश

कानपुर, समस्त ग्रामों की निगरानी समितियों की अगले 3 दिनों में बैठके कर उन्हें सक्रिय कराया जाये।जनपद कानपुर नगर में शौचालयो के निर्माण कार्य विकास खण्ड वार एन0ओ0एल0बी0के शौचालयों के निर्माण कार्यो का लक्ष्य प्राप्ति हेतु  प्रत्येक दशा मे 10 मार्च तक कार्य निर्माण कार्य  पूर्ण कराया , इसमें लापरवाही करने वाले के  सम्बन्धित ग्राम प्रधान ,कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।समस्त खण्ड विकास अधिकारी,ए0डी0ओ0 पंचायत प्रतिदिन  2 से 3 गांवो में शौचालय निर्माण कार्यों की रेण्डम जांच भी करें सभी फील्ड अधिकारियों फील्ड का निरीक्षण कराना  सुनिश्चित किया जाये । शौचालय निर्माण में समस्त   लाभार्थियों की  दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक करा दिया जाये,सभी ग्राम निधि के खातों में   14वे  वित्त   ,राज्य वित्त की धनराशि पर्याप्त मात्रा में है जिसकी उपयोगिता कराना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो  के निर्माण  कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत समस्त ग्रामों में कराये जाने वाले विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए सभी समितियों की बैठक करायी जाए तथा समस्त अधिकारी फील्ड में निरीक्षण अवश्य करें यह सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में कम्युनिटी काम्प्लेक्स बनाया भी जाये  तथा बनाये जाने वाले  शौचालय निर्माण कार्य   युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा  उसकी प्रतिदिन मॉनेटरिंग भी कराना  सुनिश्चित कराते हुए समस्त लाभार्थियों के शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक हो जाए इसमें किसी भी तरह लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में जल संचयन हेतु सभी को तालाबों ,कुओं  की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है इस हेतु प्रत्येक दशा में  उन्हें जीवांत कराने हेतु कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बरसात से पहले अभी से ही स्थान को चिन्हित करते हुए वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गड्ढा खोदने का कार्य किया जाए उसमें जल कुंभी,खाद  डालकर उसे रखा जाए ताकि बरसात होने पर जो वृक्ष लगाए जाएं वह अपनी पकड़ बना सके। प्रत्येक दशा में वृक्षारोपण का कार्य  युद्ध स्तर पर ही कराना है ।जल संचयन हेतु समस्त तालाबों के चारों तरफ तथा अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों में भी  यह वृक्षारोपण कार्य कराया जाए इसके लिए उपरोक्त की तरह योजना बना ले साथ ही समस्त  आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायतों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भी वृहद वृक्षारोपण कराया जाए इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गढ्ढे खोदने  का कार्य कराना सुनिश्चित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सुनील कुमार सिंह ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।