होली हटिया मेला मार्ग का अधिकारियों ने किया निरीक्षण


कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के तत्वाधान में आगामी 15 मार्च रविवार को कानपुर का हटिया होली मेला  गंगा मेला मनाया जाएगा होली मेला मार्ग एवं हटिया राज्जन बाबू पार्क की कमियां दूर करने के लिए नगर निगम के जोनल इंजीनियर रमेश श्रीवास्तव एवं जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार के साथ इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने हटिया राज्जन बाबू पार्क का निरीक्षण किया और 28 मार्च से पूर्व चबूतरे के ऊपर टिन शेड का निर्माण व पाक की रंगाई एवं पुताई,  दूसरे छोर का गेट आदि की समस्यो को दूर करने का वादा किया एवं हटिया रंगों के ठेला मार्ग का निरिक्षण किया हटिया पार्क के पास उखड़ी हुई इंटरलॉकिंग देखी और कहा की आरसीसी करवा देते हैं। नयागंज चौराहे से जनरल गंज जैन मन्दिर चौराहा व जनरलगंज जैन मन्दिर चौराहे से लाठी मोहाल तिराहे चौराहे से सिरकी मोहाल। नयागंज से काहूकोठी शंतरजी मोहाल,कमला टावर संगम लाल मन्दिर तक की नई सडक़ों को  देखकर कहा है की सभी कमियां 28 फरवरी से पूर्व दूर कर दी जाएगी। रंग ठेला अपनी पूरी होलियारों की मस्ती के साथ इन मार्गों से बिना कठिनाई के निकलेगा निरीक्षण के दौरान ज्ञानेंद्र विश्नोई ,विनय सिंह, संतोष बाजपेयी, अरुण अग्रवाल प्रियेश मिश्रा सहित कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहें।