एंबुलेंस कर्मियों ने दिया धरना, मांगें न पूरी होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

कानपुर । अपनी मांगों को लेकर 108 एम्बुलेंस के चालकों व कर्मियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 36 घंटें में मांगें न पूरी होने पर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है। यही नहीं आज भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे।
एम्बुलेंस कर्मियों ने कानपुर सीएमओ को नोटिस देकर पहले से ही हड़ताल करने चेतावनी दे दी है। एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है कि छह महीने से वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जब हड़ताल की गई थी, तब आश्वाशन दिया गया था, लेकिन काफी समय होने बीत जाने के बाद भी ना तो वेतन बढ़ाया गया और ना ही कोई सुविधा मिली। कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके लगातार दबाव बनाती रहती है कि किसी भी तरह से पांच केश लाकर देने ही है। जब एम्बुलेंस कर्मचारी गलत काम करने से मना करते है तो झूठे केस में फंसाने की धमकी तक मिलती है। वंही एम्बुलेंस चालकों का कहना है कि जब कोई एमरजेंसी केस आता है तब हम लोग बहुत तेजी से गाड़ी को ड्राइव कर मौके पर पहुंचते है, लेकिन हमको कोई सुविधा नहीं मिल रही है। सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि हम संविदा काम कर रहे हैं। हमने अपनी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कंपनी को भेजा है। जिसमें 10 प्रतिशत वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगे शामिल है। मांगे पूरी करने के लिए 36 घंटे का समय दिया है, अगर निर्धारित समय पर मांगे पूरी नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बताते चले कि अगर एंबुलेंस 108 के चालक हड़ताल पर चले गए तो गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम ठप हो जाएगा। ऐसी स्थिति में मरीजों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। अजय सिंह ने बताया कि यह धरना 36 घंटे का शांतिपूर्ण रुप से है और यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आगे की रणनीति संघ के पदाधिकारियों के निर्देश पर तय की जाएगी। इस दौरान करन यादव, मुमताज अली, शांतनु पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह व समस्त ईएमसी पायलट मौजूद रहें।