एक ही छत के नीचे मिलेगा रसोई का सारा सामान

फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन

 

कानपुर,प्रदेश के कई जिलों के साथ ही साथ अब कानपुर नगर कानपुर मे जाजमऊ स्थित हिंदुस्तान कंपाउंड के पास फैमिली बाजार 99 स्टोर मैं ग्राहक अब ₹99 में घरेलू सामग्री खरीद सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नासिर ने रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया शहर के प्रसिद्ध लोगों ने प्रशंसा की मोहम्मद सलीम प्रबंधक ने बताया कि दुबई में कई वर्षों नौकरी करने के बाद भारत लौटने पर दुबई जैसी सुविधाएं भारत के कई जिलों में उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें कानपुर देहात आजमगढ़ लखनऊ सुल्तानपुर उन्नाव के साथ-साथ कानपुर में लोगों को कम रुपए में दुबई जैसी सुविधाएं  देने का संकल्प लिया जिससे गरीब अमीर सभी तबके के लोग एक छत के नीचे घरेलू वस्तुओं को खरीद सकते हैं। शोरूम के संस्थापक मोहम्मद फैसल ने बताया कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति रहते हैं अमीर गरीब लेकिन इन सबको एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी मुख्य अतिथि ने कहा कि बात हमारे शहर में फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन किया गया है दूरदराज जाने से खरीदारी करने पर जनता का समय की बचत होगी।

इस अवसर पर शमशुल जमा मोहम्मद फजल, अब्दुल अहद मोहम्मद फहद, अमन सिद्दीकी फहीम वकार आरिफ सिद्दीकी , शमीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।