ड्रोन की निगरानी में कानपुर में सम्पन्न कराई गई जुमे की नमाज

-डीआईजी ने माहौल बिगाड़ने वालों पर निगरानी के साथ संवेदनशील इलाकों में रहे मुस्तैद



कानपुर । नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा व बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में बिगड़ने माहौल को देखते हुए कानपुर में जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। शहर में जोन व सेक्टर स्कीम लागू करते प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में मुस्तैदी व पुलिस बल तैनात करते हुए ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता न होने पाएं।
दिल्ली में हिंसा व अलीगढ़ में बीते दिनों सीएए को लेकर बिगड़े माहौल को कानपुर जिला व पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जुमे की नमाज का दिन होने के चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आज इसको लेकर पुलिस प्रशासन बेहद संजीदा दिखा। प्रशासन पूरी तरह से ड्रोन से निगरानी रखता हुआ दिखाई दे रहा है कि किसी प्रकार की अराजकता न हो। प्रशासन के सामने नमाज बड़ी चुनौती है। फिलहाल ड्रोन के जरिये छतों और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिससे माहौल न खराब हो।
इस सम्बंध में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनंत देव ने बताया कि आज जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए शान्तिपूर्ण नमाज अदा हो, जिसको लेकर शहर के मौलवियों से वार्ता की गई है। उनसे कहा गया है कि वह अपने कुछ 10 से 15 जिम्मेदार लोगां को नमाज के समय मस्जिद के पास तैनात करें और जब नमाज अदा हो जाए, उसके बाद खुद भी मौलवी खड़े होकर नमाजियों को घर जाने के लिए कहें। बताया कि अन्य सभी जगहों में हिन्दू-मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही फोर्स भी घूम-घूमकर किया गया है।
बाबूपुरवा क्षेत्र में भी बरती गई विशेष निगरानी
जनपद के यातीमखाना व बाबूपुरवा में बीते साल दिसम्बर माह में भड़की हिंसा को देखते हुए निगरानी के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। यहां पर क्षेत्राधिकारी सहित सर्किल पुलिस बल के साथ आरएएफ की कम्पनी के साथ गस्त करते रहें। जबकि भारी संख्या में पुलिस बल ईदगाह के आसपास तैनात रहा। इसके साथ ही ड्रोन के जरिए छत व मजिस्दों की निगरानी करते रहें। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में रहने वाले नागरिकों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।