दिव्यांगों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ना है लक्ष्य


मानसिक मंदितों द्वारा बनाये गये लिफाफो का निरीक्षण करते प्रबंधक डाक्टर वाईपी सिंह।


गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर सहित कई जनपदों के मानसिक मंदितों के लिए लकी हेल्थ डेवलपमेंट एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी न सिर्फ आश्रय गृह बनाकर उनमें सुधार कर रही है बल्कि प्रबंध संचालक द्वारा उन्हें जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे मानसिक रूप से कमजोर मंदितों के अंदर आत्म विश्वास व सीखने की क्षमता का विकास हुआ है।


शुक्रवार को मंदितों को लिफाफा बनाने की कला सिखा रहे प्रबंधक डॉक्टर वाई. पी. सिंह ने बताया कि संस्था के माध्यम से वह कासगंज, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर व हरदोई के 3 दर्जन से अधिक मानसिक मंदितों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। वर्तमान में उनके द्वारा मानसिक मंदितों को लिफाफा बनाना, मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाना, सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि उनका एक पुत्र लकी भी मानसिक रूप से मंदित है। उसी से प्रेरित होकर उन्होंने मंदितों की सेवा करने के उद्देश्य से संस्था का संचालन किया था। शासन स्तर से लेकर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सहायता लेकर वह मंदितों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी मंदित जीवन की मुख्यधारा से अछूता न रहे।