कन्नौज। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने डीएन इण्टर कालेज तिर्वा, आर एस पब्लिक इण्टर कालेज तिर्वा, किसान इण्टर कालेज तिर्वा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें परीक्षा का संचालन नकल विहीन पाया गया। लेकिन किसान इण्टर कालेज तिर्वा परीक्षा केन्द्र में लगे सीसीटीवी में स्पष्ट फोटो न दिखने व केन्द्र व्यवस्थापक से केन्द्र पर संचालित परीक्षा कक्षों के संबंध में जानकारी के दौरान स्पष्ट जानकारी न दिये जाने की दशा में सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल केन्द्र व्यवस्थापक रमेश चन्द्र को हटाने के निर्देश दिये।
शनिवार को जिलाधिकारी ने डीएन इण्टर कालेज तिर्वा में निरीक्षण करते हुये सीसीटीवी कक्ष, परीक्षा कक्ष आदि को गहनता से निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र में मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा। इसी क्रम में आरएस पब्लिक इण्टर कालेज तिर्वा का निरीक्षण किया, जिसमें सब कुछ सही पाया गया। इसके पूर्व उन्होनें गोमती देवी गल्र्स इण्टर कालेज कन्नौज का निरीक्षण किया, जिसमें केन्द्र व्यस्थापक के कक्ष में स्थापित घड़ी में सही समय न पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक को घड़ी तत्काल दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड परीक्षा कोे सकुशल एंव नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तैनात सुरक्षा कर्मियों का जायजा लेते हुये निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाये तथा छात्राओं की तलाशी महिला कर्मी द्वारा ही सुनिश्चित की जाये। किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर न जाने पाये।