दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कानपुर से शुरू होगी जंग,सावित्री बाई फुले





कानपुर। बीते दिनों कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में हिंसक झड़प के दौरान गांव के दबंगो द्वारा महिलाओ और बच्चो पर जिस तरह लाठी डंडों से मारपीट कर अत्याचार किया गया उसके बाद से यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है। बुधवार को मंगटा गांव के घायलों का हाल जानने के लिए भाजपा की पूर्व सांसद और कांशी राम बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले उर्सला पहुंची जहां उन्होंने भर्ती घायलों का हाल जाना और उनकी आवाज को कानपुर से बुलंद करने की बात भी कही। आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व सांसद इस वक्त सभी दलों को छोड़ खुद नई पार्टी कांशीराम बहुजन समाज पार्टी को लीड कर रही है। आज घायलों का हाल जानने के बाद कहा कि जिस तरह से महिलाओ और बच्चो के साथ यह बर्ताव किया गया यह बहुत दुखद घटना है हमारा भारत बुद्ध का भारत है।   ऐसी घटना को अंजाम देने वाले आखिर वे कौन है ये वही लोग है जो भारत के संविधान को नही मानते मनु स्मृति को मानने वाले लोग दलितों पर अत्याचार कर रहे है। यह मनु स्मृति को मानने वाले लोग दलितों और शोषित समाज के उत्थान को देखकर बौखला से गए है। और इनके ऊपर अत्याचार शुरू कर दिया है। मनुवादियो में आज भी छुआछूत जाति पात का आडम्बर है जबकि हमारा समाज गौतम बुद्ध के उपदेशों को मानने वाला है और उन्ही के बताए हुए रास्तों पर चलने वाला है। मनुवादी को मानने वाले लोग दलित समाज को बढ़ता हुआ नही देख पा रहे इसका परिणाम यह मंगटा गांव की घटना है। मोदी और योगी की सरकार में जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। समाज भयभीत है बाबा साहब द्वारा बनाये गए संविधान में सभी को उनके अधिकार दिए गए है और दलित समाज अपने अधिकारों को लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि दलितों ने अपने अधिकारों को पहचान लिया है और उनको पाने के लिए वह लड़ेगा। मनुवादी व्यवस्था को मानने वाले लोगो के खिलाफ कानपुर से ही जंग की शुरुआत होगी तभी इस देश की सरकारों को इस बात का एहसास होगा कि वह दलितों के उत्पीड़न पर रोक लगाए नही तो कभी भी विद्रोह का ज्वालमुखी फट सकता है। इस घटना को लेकर समाज मे आक्रोश व्याप्त है। पूरे देश मे जगह जगह हो रही घटनाओं को लेकर दलित समाज मे एक भय का वातावरण बन गया है। कहीं बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी जाती है तो कही दलितों पर अत्याचार हो रहा है सम्बिधान की प्रतियां जलाई जा रही है इन सब घटनाओ पर आखिर हमलोग कब तक शांत रहेंगे अब चुनाव के दौरान बरगलाने वाली पार्टियों से दलित समाज सतर्क रहेगा और किसी के भी बहकावे में नही आएगा। कहा कि अब समाज जाग चुका है और अब हम सभी मिलकर इस देश को तथागत बुद्ध का देश बनाकर ही छोड़ेंगे।