अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना के तहत उर्सिला अस्पताल में दिया प्रशिक्षण 
कानपुर।  विवेक पांडेय अपर जिलाधिकारी वित्त  कानपुर महोदय के निर्देश पर उर्सिला अस्पताल में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब कानपुर कानपुर के सहयोग से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर हर्ष अग्रवाल रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक अपेक्षा द्रिवेदी  ने दिया प्रशिक्षणका शुभारम्भ डा शैलेन्द्र तिवारी सीएमएस व डा ए के सिंह  चिकित्साधीक्षक उर्सिला अस्पताल ने किया। लखन शुक्ला ने बताया आपदा जोखिम व संवेदनशीलता का मिलन है प्रत्येक अस्पताल की अपनी अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना होनी चाहिए उसी योजना के अनुसार अस्पताल अग्नि सुरक्षा टीम ,खोज एवं बचाव टीम ,रक्तिकरण  टीम ,साइड सेफ्टी टीम का गठन किया जाना और समय समय पर मॉक ड्रिल कर अपनी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन  करना चाहिए श्री शुक्ला ने अग्नि सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है अग्नि सुरक्षा के उपकरण लगा लेना ही महत्वपूर्ण  नहीं है अपितु उसकी जानकारी होना भी आवश्य्क है उसके चलने का तरीका  सबको आना चाहिये शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन   ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है।इस अवसर पर डा फैसल नसीफ  आशा निशा  बादाम  सिंह शकील  गार्ड आदि उपस्थित रहे।