कानपुर। भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कुछ विशेष विषयों पर चर्चा की गई चर्चा कुछ इस प्रकार से थी। बइलाज के तहत उक्त चुनाव अवैध तरीके से कराया गया है। और असंवैधानिक तथा कथित अवैध प्रदेश अध्यक्ष एसआर बौद्ध के कुछ लोगों से फोन से बुलाकर उसी दिन प्रेस नोट देकर कुछ लोगों की उपस्थिति वैधानिक प्रक्रिया के बिना और प्रदेश से जारी निर्देशों के बिना वर्तमान कार्यकारिणी को सूचित किए बगैर गुपचुप तरीके से असंवैधानिक चुनाव कराने का कोई अधिकार नहीं है। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ लीला प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार अादि की उपस्थिति भी नहीं थी। किंतु लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए उनके नाम भी अखबार में छपवा गए। इसके पूर्व भी दो बार आवास विकास नंबर एक अंबेडकर भवन कल्याणपुर में चुनाव कराने का प्रयास किया। किंतु इनकी अवैधानिकता क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के संज्ञान में आ जाने के कारण चुनाव रोक दिया गया था। तथाकथित स्वयं प्रदेश अध्यक्ष एस०आर० के विरुद्ध इनकी वैधानिक के संबंध में उच्च न्यायालय में तीन केस लंबित है। संस्था के वित्तीय अधिकार वर्तमान अध्यक्ष रामरतन गौतम को दिया गया। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर इस तरह का नगर इकाई व अनैतिक व वैधानिक गठन कराकर उच्च न्यायालय की अवमानना की। उच्च न्यायालय से बड़ा बनना चाहते हैं।
असंवैधानिक एवं अनैतिक चुनाव की निंदा व खंडन के विषय में चर्चा हुई