अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने हिंदुओ की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर । बीते दिनों राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर भड़की हिंसा जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। और कई लोगों की जानें भी चली गई। जिसके बाद दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आज इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तमाम सदस्य पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर इन लोगों ने  प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक संबोधित ज्ञापन सौंपा, साथ ही इनकी मांग है कि  देशभर में हो रही हिंदुओं की हत्याओं व उत्पीड़न व भय ग्रस्त माहौल को देखते हुए दिल्ली समेत पूरे देश में उपद्रवियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने का आदेश सरकार जारी करें। साथ ही सुरक्षा के लहजे से हिंदू समाज केके लोगो को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस दौरान सभी लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। उनका यह भी कहना था कि, दिल्ली में हिंसा भड़काने में जो लोग भी दोषी हैं। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।