आर्य नगर विधायक ने सदन में बंद टेनरिया,जाम, पेयजल के उठाए मुद्दे

 

कानपुर, प्रदेश सरकार के बजट पर  प्रतिक्रिया रखते हुए आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सदन में शहर के मुद्दे उठाए उन्होंने कहां की बंद पड़ी ढाई सौ टेडरिया बंद पड़ी सरकार रोजगार देने की बात करती है लेकिन 2 लाख मजदूर बेरोजगारी के कारण घूम रहा है कानपुर में रेडीमेड व्यापार चप्पल का कार्य चौपट हो गया है जीएसटी लागू की जब सभी को जीएसटी देनी है तो मंडी शुल्क क्यों। उर्सला अस्पताल में कुत्ते काटने पर इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं कानपुर मेडिकल कॉलेज को इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है जिससे इलाज महंगा हो जाएगा उसको निशुल्क किया जाए जिससे गरीबों को ठीक से उपचार मिल सके शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है लेकिन केवल कागजों में स्मार्ट सिटी का कार्य अधिकारी को दे दिया गया है जिसमें प्रतिनिधि का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है अधिकारी प्रोजेक्ट बनाता है फिर उसका ट्रांसफर हो जाता है दूसरा अधिकारी अपने तरीके से बनाता है जिससे स्मार्ट सिटी का कार्य स्थिर हो गया है कानपुर में आर्य नगर विधानसभा में पेयजल के संकट से लोग ग्रस्त हैं भाजपा सरकार घर-घर पानी पहुंचाने की बात करती शहर में जाम एक बड़ा मुद्दा है जिसमें महिलाओं मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर बाजारों में मल्टी स्टोरेज पार्किंग बना दी जाए तो काफी हद तक जाम सुधार हो सकता है बजट खूब खर्च हुआ लेकिन नतीजे क्या है यह नहीं बताया जा रहा जीएसटी से व्यापारी बेहद परेशान है छोटा व्यापारी आत्महत्या कर रहा है और बड़ा व्यापारी के छोड़ कर भाग रहा है।