आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 

कानपुर, आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल का एक प्रतिनिधि मंडल कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो0हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में जिला अधिकारी कानपुर नगर से भेंट की एवं ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  और राष्ट्रपति  राम नाथ कोविन्द से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करे ।शहंशाहे हिंदुस्तान ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने किसी मुल्क या रियासत पर हुकूमत नहीं की बल्कि इंसानियत,इत्तेहाद,अमन,हमदर्दी,और मसावात के पैग़ाम को न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाया लिहाज़ा ऐसे अज़ीमुल मर्तबत सूफी के उर्स के मौक़े पर आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल,उलमा ए किराम ,व अइम्मा ए मसाजिद ,दनिश्वरान ए कौम पुर जोर अपील करते हैं कि 6 रजब उर्से ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर छुट्टी को यक़ीनी बनायें ।इस अवसर पर काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज मुल्क जल रहा है नफरतों का बाज़ार गरम है हमारा मुल्क जिसे ख्वाजा गरीब नवाज़ ने इंसानियत मानवता बराबरी का पाठ पढ़ा कर ज़ुल्म ,नफरतों को मिटाया था इंसान को इंसान से मुहब्बत करना सिखाया था आज लोगों ने उस सबक को भुला दिया  ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुहब्बत के पैगाम को आम करके नफरतों को मिटाया जा सकता है |  इस से पूर्व आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित कारी नौशाद अजहरी के नेतत्व में मदरसा गुलशने बरकात निसवां मछरिया  में बाद नमाज़े इशा जश्ने ग़रीब नवाज़ का पांचवां  प्रोग्राम हुआ ।जिस में मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ़ी और मौलाना सुहैब मिस्बाही ने ख्वाजा साहब के जीवन को लोगों के सामने पेश किया कुरान पाक की तिलावत से हाफिज अजीज़ुल्लाह ने जलसे का आगाज़ किया।संचालन हाफिज नियाज़ अशरफी ने किया।नईम वसीक,हाफिज अब्दुल कादिर,हाफिज़ उवैस ने नात पढ़ी । सलातो सलाम,दुआ पे जलसे का समापन हुआ हफ्जी शानावाज़,हाफिज बहारुद्दीन,मौलाना हमिद रज़ा,मौलाना राज़िउल्लाह,कारी अकील अहमद शरीक थे।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी,हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी,अब्दुल माबूद,मौलाना मुइनुद्दीन अशरफी,हाफिज़ मो0अरशद अशरफ़ी, हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम बहराईची,फखरुद्दीन (बाबू),वासिफ़ रज़ा अशरफी,मो0इदरीस,युसूफ बकाई,रजा हसन,फ़ारूक़, आदि लोग मौजूद रहे।