आग से केमिकल फैक्ट्री धमाके के बाद बनी शोला, 18 दमकल काबू करने में जुटी




- दमकल को आग के सम्पर्क में आए केमिकल के आने से धमाके के चलते काबू करने में आ रही दिक्कतें
-कमिश्नर, जिलाधिकारी के साथ प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू जारी


कानपुर । जिले के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध कारणों के चलते आग लग गई। आग के सम्पर्क में आते ही केमिकल भरे ड्रमों में धमाका होने लगा और आग ने आसपास की फैक्ट्री समेत दाल मिल को भी अपने चपेट में लिया। इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। धमाकों के चलते आग से फैक्ट्री के पास खड़े ट्रक, कार समेत कई वाहन जलकर खाक हो गए। भीषण आग की जानकारी पर छह दमकल की गाड़ियों समेत फायर कर्मी कड़ी मशक्कत कर आग काबू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन केमिकल में लगी आग के चलते काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं।


पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी साइड नंबर दो इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे क्रॉसिंग के किनारे सतीश कुमार गुप्ता की साइनो केमिकल फैक्ट्री है। मंगलवार को रोजना की तरह फैक्ट्री में कर्मचारी काम में व्यस्त थे। अचानक फैक्ट्री के केबिन में आग लगी। केमिकल के सम्पर्क में आग के आते ही भड़क गई और पलक झपकते ही तेज धमाकों के साथ केमिकल भरे ड्रम फटने लगी। धमाका और आग देख फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भाग खड़े हुए। कई कर्मचारी आग के बीच गोदाम में फसे तो उन्होंने ऊंची-ऊंची दीवार पर चढ़कर दूसरी फैक्ट्री में कूदकर अपनी जान बचाई।
आग की भयावयता इतनी थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। आग के गुबार व लपटों को शहर के लोगों ने दस किलोमीटर दूर ऊंची उठते देखा गया। इस बीच आग की सूचना पर फजलगंज अग्निशमन स्टेशन से कई गाड़ियां व फायर कर्मी पहुंचे और आग काबू करने में जुट गए। केमिकल से भरे ड्रमों के फटने से दमकल कर्मी पास जाने से कतराते रहे और दूर से ही पानी की बौझार की गई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी।
आग से पूरी केमिकल फैक्ट्री जलकर राख हो गई, जबकि विकराल आग की चपेट में आकर फैक्ट्री व आसपास खड़े ट्रक, कार सहित कई मोटर साइकिलें भी पूरी तरह से जल गई। अगल-बगल की फैक्ट्री व एक दाल मिल को में भी आग पहुंचने लगी। जिसे दमकल कर्मी काबू करने में जुटे हुए हैं। करीब डेढ़ घंटे से केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा। आग से करोड़ों का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आग काबू होने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ मालिक मौजूद हैं और भारी भीड़ भी जमा है।
मौके पर पहुंचे कमिश्नर, डीएम, एडीएम सिटी व एसपी
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग न बुझने की सूचना पर कमिश्नर सुधीर एम. बोबडे,  जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी, अपर नगर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार सहित सर्किल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने फैक्ट्री में केमिकल स्टोरेज को लेकर जानकारी की। जिलाधिकारी ने बताया कि आग को काबू करने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल मौके पर मुख्य अग्निशमन आधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ आग काबू करने में जुटे हुए हैं। यहां पर दो हजार लीटर केमिकल स्टोरेज की क्षमता है। इससे आग काबू करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।