सभी धर्मों के लोगों ने सीएए/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कर गुस्सा जताया


 

कानपुर,मुल्क की आवाम  सीएए/एनपीआर/एनआरसी का विरोध कर रही है लेकिन मुल्क की मोदी सरकार अपने अहंकार मे किसी की भी बात सुनने को तैयार नही देश की आँखे खोलकर सो रही सरकार को झंकझोरने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान कैम्प लगाया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने चमनगंज हलीम कालेज ग्राउंड में हस्ताक्षर अभियान का 16वें चरण मे कैम्प लगाया जिसमें हज़ारों लोगो ने सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के 16वें चरण मे 18967 हस्ताक्षर हुए।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए महिलाएं सड़को पर है, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं का नारा देने वाली सरकार सीएए के खिलाफ सड़को पर उतरी बेटियों के बारे मे जैसी अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री कर रहे है वह संविधान के अपमान के साथ भारतीय संस्कृति पर हमला है जो बर्दाश्त के लाएक नही राष्ट्रीय महिला आयोग इस पर कब एक्शन लेगा कोई खबर नही।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के15वें हस्ताक्षर कैम्प में सभी धर्मों के लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  से मामले मे हस्तक्षेप कर सीएए को वापस लेने व एनपीआर/एनआरसी को लागू न करने का अनुरोध किया।

हस्ताक्षर अभियान में  इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद तौफीक, इस्लाम खान चिश्ती, मोहम्मद अनीस,अफज़ाल अहमद, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद आसिफ खान,इलियास गोपी, जमीर खान, खालिद फारुकी, माबूद खान, अफज़ाल कुरैशी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।