मृतक का नगर निगम पनसाले में चढ़ा नाम विभाग में मची हड़कंप।
कानपुर, मानव विकास परिषद अध्यक्ष अकील अहमद खान के नेतृत्व में नगर आयुक्त ज्ञापन सौंपकर बताया कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की पारंपरिक कार्यशाला बन चुकी कानपुर नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए रिश्वत खाकर मूल वारिसान को दरकिनार करके असंवैधानिक वह गैरकानूनी ढंग से अन्य लोगों के नाम नगर निगम के अभिलेखों में नामांतरण कर मूल वारिसान के साथ किए गए संपत्ति के हक का हनन एवं गलत लोगों के नाम रिश्वत खा कर उनको मालिकाना हक दिए जाने का पढ़यंत्र कर रिश्वत में लाखों रुपए की रिश्वत खाकर नगर निगम द्वारा किए गए। अपराध को समाजसेवी संस्था मानव विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद खान ने नगर आयुक्त कार्यालय में मूल वारिसों की उपस्थिति में एक बड़े स्कैंडल की जानकारी देते हुए! संस्था संस्थापक ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर चुके हैं नगर निगम में कोई भी प्रभाव नहीं है संपत्ति के इस फर्जी वालों में मूल रूप से कानपुर शहर के कुख्यात अपराधी एवं वर्तमान में कर्नलगंज पार्षद यह रिश्तेदार अकरम आजम एवं इकराम व मोहम्मद शकील जो मूल रूप दोषी व अभियुक्त हैं। तथा उक्त विवादित एवं फर्जी अभिलेखों के मार्फत असंवैधानिक रूप से मूल वारिसों मोहम्मद नासिर, मोहम्मद राजा बहन जहांआरा की जगह मोहम्मद अकरम आजम व मोहम्मद इकराम को नगर निगम ने रिश्वत खा कर उनके नाम से नामांतरण कर दिया। जिस पर मोहम्मद अकरम आजम बाइक राम आज भी काबिज हैं पीड़ित परिवार नासिर राजा दिव्यांग बेटी गुलअफशा उर्फ अर्शी के साथ आला अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है।
ज्ञापन के दौरान खान मोहम्मद नासिर राजा, दिव्यांग गुलअफशा, शहनाज आदि लोग मौजूद रहे।