कानपुर,एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के प्रमुख नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मेस्टन रोड़ पर माल्यार्पण कर के उन्हें एक सच्चा देश भक्त बाताया।
माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर अपने विचार रखे तथा युवाओं से नफरत छोड़कर देश की एकता को मजबूत करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी शामिल हुए जबकि कार्यक्रम संयोजक शोभित शुक्ला और निमिष सचान रहे।नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि आज हम सब नेताजी के जन्म दिवस को आपसी भाईचारा दिवस के रुप में मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।हम युवाओं को चाहिए कि नशा अपराध, आतंकवाद और नक्सलवाद आदि बुराईयों से दुर रहकर देश को एक सूत्र में बांधने के लिए प्रयासरत रहें।और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करें।जिससे किसी की भावना आहत ना हो, समाज में भ्रांतियां ना फैले तथा सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा प्रभावित ना हो।
हमें चाहिए कि हमारे पूर्वजों द्वारा सजोई गई इस आजादी और गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित बनाए रखें।हाशमी ने आगे कहा कि नेताजी का मानना था कि जबतक खून की रौ दोनों समुदाय हिन्दु - मुस्लिम मे समान सूरतों में बहती है तो फिर इंसानों में मजहब की बुनियाद पर फर्क क्यों किया जाता है।
हम इंसानों को हाथ से हाथ मिलाकर खुदा की बनाई गई इस कायनात को जन्नत बनाकर रखना चाहिए।इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे मुल्क के अहम मसले जैसे गरीबी, अशिक्षा, और मजहबी नफरत को सिर्फ एकता और देश प्रेम की भावना से ही सुलझाया जा सकता है।
देश के प्रति हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है कि इसकी एकता और अखंडता बनी रहे और हमारे देश का नाम रोशन हो।इस अवसर पर शोभित शुक्ला, निमिष सचान, श्यामजी शुक्ला, रईस अन्सारी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद इलियास गोपी, फैज बेग, इरफान हाशमी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, हाजी कौसर सोलंकी आदि मौजूद रहे।