यज्ञ को लेकर आचार्यकुलम से संचालन समिति का किया गठन

फतेहपुर। बांके बिहारी मंदिर में आचार्यकुलम की बैठक आयोजित हुई। जिसमें यज्ञ को लेकर विचार विनिमय किया गया। यज्ञ स्थल हेतु स्वर्गीय कमल तिवारी का हांता, रामलीला मैदान एवं बांके बिहारी स्थल पर विचार हेतु आचार्यकुलम समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी राय देगी। यज्ञ के आयोजन में जनभागीदारी को लेकर विचार रखे गए। यज्ञ के संचालन हेतु संचालन समिति के गठन का प्रस्ताव आया। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा एडवोकेट को समिति का अध्यक्ष चुना गया। जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निर्वाहन हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक की अध्यक्षता आचार्य विनोद शुक्ला एवं संचालन राकेश तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भूषण दीक्षित ने शिरकत की। बैठक में महेश द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, नीलमा सिंह, बांके बिहारी मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप गर्ग, भोला राय मिश्र, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, आचार्य रमानाथ, आचार्य विमलाकान्त, आचार्य संतोष, भगवती तिवारी, प्रदीप तिवारी, डॉ उदय प्रताप, अमित शिवहरे, जेपी सिंह, अजय पांडेय, रामनरेश तिवारी, बबलू तिवारी, रानू तिवारी, प्रेम शंकर मिश्रा के अलावा बांके बिहारी मंदिर के पुजारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।