ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, दो की मौत व एक घायल

- मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

कानपुर । सजेती थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया और ट्रक व कार की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक कार सवार भी बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सजेती थाना क्षेत्र के सागर राजमार्ग में हमीरपुर की ओर से आ रही मारुति कार अमौली गांव के सामने एक ट्रक से भिड़ गयी। भिडंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसा घना कोहरा के चलते हुआ और हादसा देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हादसे में कार चालक व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिछली सीट पर बैठा युवक जख्मी होकर फंस गया। सजेती थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों व घायल को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के थाना राजगढ़ के गांव ललपुरा निवासी 35 वर्षीय गनेशी पुत्र मातादीन के रुप में हुई है। एसआई अलख निरंजन ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, उनके भी छतरपुर जिले के निवासी होने की संभावना है। बताया कि घायल के होश आने पर मृतकों की पहचान हो सकेगी और संभावना है कि यह सभी लोग छतपुर से आ रहे थे। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया जा रहा है।