ट्रैफिक विभाग की अनदेखी के चलते मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक

कानपुर । ओवरलोडिंग ट्रक व यातायात के कारण आए दिन किसी न किसी की मौत होना स्वाभाविक होता जा रहा है। बताते चलें हमीरपुर से ओवरलोड ट्रक मौरंग, गिट्टी लेकर कॉल बनकर दौड़ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के बजाए जिम्मेदार मोटी कमाई के चलते आंख मूंदे बैठे हैं। 
ट्रैफिक पुलिस अपनी कमाई के फेर में किसी भी प्रकार का लगाम नहीं लगा पा रही है। आज नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत हंसपुरम चौकी से कुछ कदम दूर सब्जी मंडी के पास मजदूर की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय नरेश मंडी में बोरा सिलाई का काम करता था। मृतक मजदूर सिलाई करने के लिए घर से निकला ही था कि सब्जी मंडी के पास पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
मजदूर की साइकिल अचानक ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी हृदय विदारक मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। चालक कंडक्टर मौके से फरार पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर दोनों की तलाश में जुटी।