स्कूलों में बनेंगे गंगा कंजर्वेशन क्लब, तभी पता चलेगा मोक्षदायिनी का महत्व - जिलाधिकारी





कानपुर । जनपद का माहौल गंगामय करने की तैयारियों के बीच छत्रपति शाहू ही महराज विश्वविद्यालय में हुए सेमिनार में डीएम विजय विश्वास पंत ने स्कूलों में गंगा कंजर्वेशन क्लब खोलने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गंगा से जुड़ी कथाओं को भी अवश्य सुनाना चाहिए, तभी भावी पीढ़ी को इसका महत्व समझ में आएगा।
सीएसजेएम यूनीवर्सिटी सभागार में सेमिनार का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि गंगा को प्रदूषणमुक्त करने के लिए जन आंदोलन करना पड़ेगा। गंगा हमारी धरोहर हैं ऐसे में जरूरी हैं कि बच्चों को इसके बारे में जागरूक किया जाए। डीएम ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं है बल्कि यह प्राणदायिनी हैं। सभी को गंगा को गंदा न करने की शपथ लेना होगा।
हर कोई जाने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में
डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानना होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करने के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को संतुलित होकर जीवन यापन करना होगा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सभी से स्मार्ट सिटी एप डाउनलोड करने के साथ स्वच्छता से जुड़ी हुई बातें बताईं। यहां पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।