कानपुर। श्री अग्रसेन सेवा समिति के तत्वाधान में अंतिम लघु परिचय सम्मेलन अग्रसेन स्मृति भवन में आयोजित किया गया । लघु परिचय सम्मेलन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अग्रवाल समाज के अभिभावकों ने शिरकत की । पूर्व के लघु सम्मेलन के दौरान 15 जोड़े सुनिश्चित हुए । आपसी तालमेल को बढ़ावा देते हुए, अभिभावकों ने एक दूसरे के परिवारजनों को विस्तार पूर्वक समझा एवं समझाया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि 15 दिसंबर रविवार को स्थानीय डीएवी लॉन सिविल लाइंस कानपुर में भव्य परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा एवं 2 फरवरी 2020 को सामूहिक विवाह सुनिश्चित है। संस्था के प्रधानमंत्री दीपक अग्रवाल ने बताया लघु परिचय सम्मेलन कराने का उद्देश्य यह है की अग्र समाज के युवक-युवती एवं उनके अभिभावक परिवारजनों के मध्य, किसी भी प्रकार की सूचनाएं आदान-प्रदान कर सके । तत्पश्चात सुनिश्चित हुए जोड़ें संस्था के सानिध्य में सामूहिक विवाह के माध्यम से अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर सकें। लघु परिचय सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से दिनेश गोयल, दीपक अग्रवाल, गगन अग्रवाल, नरेश गर्ग , संदीप अग्रवाल , विजय अग्रवाल , अंकित अग्रवाल , अरुण अग्रवाल एवं संस्था की महिला संयोजिका शशि बुधिया जी आदि उपस्थित रहें।
श्री अग्रसेन सेवा समिति ने आयोजित कराया लघु परिचय सम्मेलन