सीएसए में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आलाधिकारियों के साथ बैठक की मुख्यमंत्री ने
कानपुर । आगामी 14 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी नमामि गंगे परियोजना के तहत कानपुर में गंगा काउंसिल की बैठक व गंगा नदी का निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे ।जहां उन्होंने  सीएसए में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आलाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की भी जानकारी ली। वही उन्होंने गंगा के घाटों और नालों की जानकारी करते हुए गंगा की स्वच्छता के विषय मे जानकारी जुटाई।  जिस पर आलाधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है 14 दिसंबर से पहले सारे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। गंगा के घाटों में रंग रोगन और जगह जगह स्वच्छ निर्मल गंगा की वाल पेंटिंग लगाई जाएंगी। वही उन्होंने गंगा में गिर रहे नालो की भी जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि नाला टेपिंग का कार्य लगातार जारी है और गंगा का जलस्तर भी बढ़ा दिया गया है। सीएम ने साफ तौर पर आलाधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। किसी भी तरह की कोई चूक न हो ।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी नमामि गंगे परियोजना  कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे ।जिनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन समेत तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे।बैठक के बाद सीएम झांसी के लिए रवाना हो गए।