कानपुर, शीत ऋतु आते ही समाजसेवी संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने गरीब मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को अध्यक्ष पूजा गुप्ता के नेतृत्व में ऊनी वस्त्र वितरण किए! कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल जैन समाजसेवी राजेश गुप्ता द्वारा किया गया संस्था द्वारा लगभग 200 बच्चों और उनके परिवारों को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया अनिल जैन गरीब गरीब मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को प्रदूषण से बचने के उपाय बताएं एवं पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की सलाह दी बताया कि वह जल्द ही कपड़ों से बना हुआ झौला निशुल्क गरीब मलिन बस्तियों में वितरण करेंगे जिससे पर्यावरण का संरक्षक हो सके सचिव संगीता श्रीवास्तव ने कहां की उनकी संस्था इस तरह के कार्य जिससे के लोग जागरूक होते हैं वही कार्य में भागीदारी बनने बालों को आत्म शांति मिलती है। इस अवसर पर ममता श्रीवास्तव रामा साराफ, सुनीता श्रीवास्तव प्रभा पांडे सोनी तिवारी गीतांजलि यादव कंचन श्रीवास्तव राजकिशोर यादव दीपिका अस्थाना प्रीति प्रियंका रोली आदि मौजूद रहे।
सर्दी से बचाव के लिए मलिन बस्तियों में ऊनी वस्त्र वितरण