सपा विधायक  ने एनआरसी व सीएबी के विरोध मेंअर्ध नग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएसए में बैठक के दौरान सपाईयों का एक गुट जब प्रदर्शन करते हुए कंपनीबाग चौराहा की तरफ बढ़ने लगा, तो हालात टकराव भरे हो गए. पुलिस के रोकने पर सपाई वहीं धरने पर बैठ गए, वहीं जब विरोध  नारेबाजी की! महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर विधायक अमिताभ बाजपेई ने विरोध करते हुए कहा कि गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला, पहले एनआरसी सीएबी नाम पर देश के प्रधानमंत्री जातियों का बंटवारा कर रहे हैं! स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं केवल चौराहों पर एलसीडी लगा देने से शहर का विकास नहीं हो रहा है केवल कागजों पर चल रहा है!कानपुर में नमामि गंगे मिशन के नाकामी के कारण टेनरी मजदूरों की बदहाली, स्मार्ट सिटी योजना की बेहाली व नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन कुर्ता फाड़कर  रेवथ्री चौराहे के पास से भैरोघाट की ओर जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं पुलिस लाईन ले जाया गया । तथा इन प्रमुख नारों से ध्यान आकर्षित कर विरोध किया- गंगा मैया रो रही है भाजपाइयों के काम से अरबों रुपया खा गए मेरी सफाई के नाम से प्रधानमंत्री आपने काशी में यह संदेश दिया ना कि मैं खुद आया हूं। ना किसी ने बुलाया है मां गंगा ने बुलाया है। फलस्वरूप प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए, आस जगी की पतित पावनी गंगा अविरल, निर्मल हो जाएंगी। मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया तथा अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ में चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, मो. हसन रूमी, वरुण मिश्रा इरफान सोलंकी, नंदलाल जायसवाल, फजल महमूद, मिंटू यादव, आशू खान, जावेद जमील, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, अशोक केसरवानी, दीपू जायसवाल, पप्पन शर्मा, सर्वेश यादव, वरुण यादव, तथा पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, आकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।