कानपुर , 7 दिसम्बर।आज समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आज उन्नाव हत्याकांड के खिलाफ व्यापारी,दुकानदार व उद्यमी सड़क पर कैंडिल व फांसी का फंदा लेकर मौन धरने पर बैठ गए।शिवाला में प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आयोजित बेटी के बलात्कार व पेट्रोल जंला कर हत्या के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए और पैरों पर कातिलों की फोटो लिए व्यापारियों ने मांग रखी की हमारी बेटियों को सुरक्षा दो।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर से कुछ किलोमीटर दूर एक बेटी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसको अब पेट्रोल से जलाकर मार दिया गया जो कि आज के समाज को कलंकित करने वाला सबसे घिनौना कृत है।कर देने के मामले हैदराबाद की हैदराबाद की घटना अभी खत्म भी नहीं हुई की कानपुर से कुछ किलोमीटर दूर उन्नाव में इस दिल दहलाने वाले हादसे ने पूरे समाज को हिला दिया है।क्या व्यापारी,क्या किसान,क्या मज़दूर कोई अब सुरक्षित नहीं है।उन्नाव में हुई हत्या की ज़िम्मेदारी योगी सरकार को ही लेनी पड़ेगी क्योंकि वो बेटी पहले ही दुष्कर्म का शिकार हो चुकी थी और उसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की थी जो कि गंभीरता से नहीं ली गई।आज अगर बेटी की सुरक्षा पुलिस द्वारा ठीक से की गई होती तो वो आज जीवित होती।आज हम व्यापारी अपने परिजन के लिए कमाते हैं टैक्स देते हैं।ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है।और इस माहौल में।व्यापारी पलायन की सोचने लगता है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जीतेन्द्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, गौरव बकसारिया, शेषनाथ यादव, आशीष गुप्ता, राजेन्द्र कनौजिया, अजय शुक्ला, पंकज वर्मा,जीपी यादव, राम गोपाल यादव,करण साहनी,अमित तिवारी,सुनील काशीवार, समेत काफी संख्या में व्यापारी बमव दुकानदार मौजूद थे।
समाजवादियों का मौन प्रदर्शन