कानपुर,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज समाजवादी पार्टी की महानगर ईकाई द्वारा नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में नागरिकता संशोधन बिल एनआरसी प्रदेश की कानून व्यवस्था व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा किसानों के विरुद्ध जारी विरोधी नीतियों आदि के खिलाफ धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया गया धरने का नेतृत्त्व कर रहे सपा पूर्व नगर अध्यक्ष मोईन खान ने कहा कि हम केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन बिल का पुरजोर विरोध करते है ये देश के लोगों के खिलाफ एक साजिश है इसके जरिये सरकार केवल मुस्लिमों का उत्पीड़न कर रही है आज किसान भूखें मरने पर विवश है क्योंकि उसे समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा महिलाएँ घर से डर कर निकलती है क्योंकि उनके प्रति हो रहे अपराध सीमापार हो गई है बेटियों पर प्रतिदिन अत्याचार हो रहें प्रदर्शन के दौरान सपाइयों से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई इस दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने सडक पर बैठे सपाइयों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें हिरासत में गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले जाकर बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया धरने में सैकडों की संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे! मुख्य रुप से हाजी फजल महमूद, उपाध्यक्ष संजय सिंह विनय गुप्ता मो0काशिफ सिराज हुसैन विनोद गुप्ता अविनाश गुप्ता चन्दन गुप्ता सुनील यामहा सरवन सविता वीरेन्द्र यादव करन यादव श्रिषि सिंह ,अजय सुक्ला,राजेन्द्र मोबाइल, पौरुष सोनकर आदि रहे!
समाजवादी पार्टी ने कैब व जन समस्याओं के विरुद्ध धरना देकर जताया विरोध