- राज्यपाल भी निकल गयीं लखनऊ, एडीजी ने पुलिस अफसरों को दिया धन्यवाद
कानपुर । राष्ट्रपति के शहर आगमन को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा और राष्ट्रपति का दौरा सकुशल संपन्न करवाया। जिसके बाद रविवार को राष्ट्रपति के दिल्ली रवाना होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली और एडीजी ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पत्नी सविता कोविंद के साथ शनिवार को अपने गृह जनपद कानपुर के चौथे दौरे पर आये। दो दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति के पहले दिन तीन कार्यक्रम हुए और तीनों की आपस में दूरियां काफी रही। जिससे प्रशासन सुरक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से मंथन करता रहा और तैयारियों को अमलीजामा पहनाया। इस दौरान राष्ट्रपति ने खुद भरे मंच से प्रशासन की तैयारियों पर सवाल भी खड़े किये और कहा कि मेरे आने से शहरवासियों को ज्यादा तकलीफें नहीं होना चाहिये और दूसरी बार जब शहर का आगमन हो तो इस बात का ख्याल रखा जाये। जिससे प्रशासन भी सकते में रहा और समझ नहीं पा रहा था कि आखिर कैसे तैयारी रखी जाये। शनिवार को कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किये और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी सर्किट हाउस में रुकी। शहर में दो-दो वीवीआईपी के रुकने से प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा और खुफिया विभाग भी अलर्ट रहा। रविवार को राष्ट्रपति अपने कुछ खास लोगों से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये तो वहीं राज्यपाल भी लखनऊ के लिए निकल गयीं। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने दफ्तरों में कामकाज करने को बैठे। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे नौ एसपी, 16 अपर पुलिस अधीक्षक समेत तीन हजार पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। एडीजी ने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा पूरी तरह से सफल रहा और किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस विभाग की ओर से नहीं मिली।
राष्ट्रपति के दिल्ली रवाना होने से प्रशासन ने ली राहत की सांस