राष्ट्रपति जी नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार को जगा दो:हाफिज़ फ़ैसल जाफरी
---------------तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की राष्ट्रपति से बिल रद करने की माँग ----------------

कानपुर: 9 दिसम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल (एन आर सी) (सी ए ए) को संसद भवन मे पास किये जाने के बाद से देश के चारो ओर विरोध का सिलसिला जारी है और जामिया मिल्लिया दिल्ली व अलीगढ़ की मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्रो के साथ पुलिस द्वारा किया गया बरताव काफी निन्दनीय है महामहिम राष्ट्रपति जी को चाहिए इस मामले को संज्ञान मे लेकर इस बिल को खारिज करने का आदेश पारित करें साथ ही पुलिस द्वारा छात्रो के साथ हुए अन्याय की जाँच कराकर दोषी पुलिस पर कार्यवाई की जाए केन्द्र सरकार को चाहिए कि अब भी इस बिल पर विचार कर लें यह बाते तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी ने कहीं तन्ज़ीम के सरपरस्त-ए-आला मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी की सरपरस्ती मे एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से भेजा गया तन्जीम की जानिब से भेजे गए ज्ञापन को जिलाधिकारी कार्यालय मे अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया हाफिज़ फैसल ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पास किया जाना यह संविधान का खुला उल्लंघन है इस बिल से सिर्फ मुस्लिम समाज ही नही बल्कि सभी धर्मो के अमन पसन्द लोगो मे आक्रोश है और देश के चारो ओर खुला विरोध हो रहा है खासकर छात्र लोग सड़कों पर आ चुके हैं जिनपर पुलिस द्वारा अन्याय हो रहा है यहाँ तक कि कालेज के साथ साथ मस्जिद व मस्जिद के इमाम को भी नही बख्शा गया हम हिन्दुस्तान के तमाम उलेमा,आम नागरिक,महिलाएं पुरजोर विरोध करती हैं और महामहिम आपसे अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से इस बिल को निरस्त कराने का आदेश जारी करें आशा है कि आप इस बिल को निरस्त करने का कार्य करेंगे और छात्रो के साथ हुई मारपीट पर छात्रो के साथ इंसाफ दिलाऐंगे ज्ञापन देने वालो मे मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी,हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना ज़हूर आलम,हाफिज़ फुज़ैल अहमद रज़वी,कारी आदिल अजहरी,हाफिज़ इरफान रज़ा अजहरी,युसुफ रजा अजहरी,हयात ज़फर हाशमी,डा.ज़फर खाँ,मोहम्मद तारिक,अब्दुल कय्यूम अजहरी,मोहम्मद अनस,मोहम्मद मोनिस, इमरान छंगा पठान,शारिक रजा अजहरी,साजिद रजा अजहरी,साबरी अजहरी,शाहनवाज़ अन्सारी आदि लोग मौजूद थे!