राज्यपाल को संबोधित विधायक ने दिया ज्ञापन, पुलिस से तीखी नोकझोंक

कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा उन्नाव रेप कांड आज कानपुर मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस से तीखी झड़प हुई एवं काले झंडे दिखाये गये। आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि योगी की तानाशाही पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया। अरेस्ट करके पुलिस लाईन ले जाकर रखा गया । उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के अभियुक्त ने बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ह्र्दय विदारक घटना से पूरा देश विचलित है। उ.प्र. में आये दिन हो रही बलात्कार की घटना को सरकार रोक नहीं पा रही है। अतः  राज्यपाल से निवेदन किया गया की उ.प्र. सरकार को बर्खास्त किया जाये।और पीड़िता को एक महीने के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर न्याय दिलाया जाये। उ. प्र. में हो रही घटनाओं से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त है। इन सब मुद्दों को लेकर    राज्यपाल को संबोधित ग्यापन मजिस्ट्रेट को  सौपा गया। साथ में  चंद्रेश सिंह,अम्बर त्रिवेदी, वरूण मिश्रा, मिंटू यादव, आशू खान, सर्वेश यादव, हाजी जिया, आकाश यादव आदि।