एसडीएम को ज्ञापन देने जाते आप पदाधिकारी।
फतेहपुर। 32000 टन प्याज सड़ने की केन्द्रीय खाद्य मंत्री द्वारा जानकारी देने के नाम पर हुए प्याज घोटाले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि जनता का है छीना नेवाला, प्याज घोटाला प्याज घोटाला। इस महा घोटाले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्रीराम पटेल एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि देश की जनता प्याज के दामों में हुए बेतहाशा मूल्य वृद्धि से परेशान है। जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। केन्द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान द्वारा संसद के अंदर यह जानकारी दी गयी कि 32000 टन प्याज सड़ जाने के कारण प्याज के दामों में यह वृद्धि हुयी है। मंत्री के इस बयान से स्पष्ट होता है कि या तो प्याज भण्डारण में बहुत बड़ी लापरवाही बरती गयी या फिर प्याज सड़ने की जानकारी देकर प्याज को जमाखोरों ने जब्त कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि केन्द्रीय खाद्य मंत्री द्वारा प्याज सड़ने की जानकारी दी गयी। सरकार यह बताये कि किस अधिकारी पर सरकार ने कार्रवाई की है। अगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो सरकार बताये कि प्याज सड़ने के नाम पर 32000 टन प्याज की जमाखोरी किसने की। प्याज बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर जनता पर महंगाई की दोहरी मार मारने वाली सरकार प्याज घोटाले की सीबीआई जांच कराये जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इस मौके पर मो0 शाहजहां, मनोज कुमार सिंह, नन्दलाल मौर्य, रंजीत मौर्य, रतीलाल, रामबली, श्याम प्रताप, राजकरन, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।