पुलिस ने बडी वारदात को अंजाम देने से पहले चार लुटेरों को किया गिरफ्तार 

-लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर समेत अन्य शहरों में करते थे बडी लूट की वारदात



पकडे गये अभियुक्तो का खुलाशा करते एसपी प्रशान्त वर्मा। 


फतेहपुर। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अन्तर जनपदीय गिरोह का बिन्दकी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचो व एक ओमनी वैन बरामद की है। 
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पत्रकारो से बातचीत करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि बिन्दकी क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड के लिये अभियान चलाया जा रहा था। जिसके तहत बिन्दकी नगर में बडी घटना को अन्जाम देने के लिये आये शातिर अपराधियो को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल व उनकी टीम द्वारा चार लोगो को कल्लू के बाग बहद ग्राम कोरवां से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से एक ओमनी वैन, हथौडी, प्लास, सब्वल राड व दो 315 बोर के दो तमंचो व 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछतांछ में चारो अभियुक्तो ने कबूल किया कि वह किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य ये क्षेत्र में आये थे। एसपी श्री वर्मा ने बताया कि पकडे गये चारो अभियुक्त सातिर लूट गिरोह के सदस्य है। यह प्रदेश के विभिन्न जनपदो में कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बिन्दकी क्षेत्र में भी लूट की बडी घटना को अंजाम देने के लिये यह सभी लोग इकटठा हुये थे। पकडे गये अभियुक्तो में वैभव सचान पुत्र गणेश शंकर निवासी रेलवे स्टेशन रोड घाटमपुर जनपद कानपुर नगर हाल पता ग्राम सुनहरा थाना कृष्ण नगर लखनऊ, अमित मिश्रा पुत्र बाबूलाल मिश्रा निवासी ग्राम नरायनपुर थाना ऊचाहार जनपद रायबरेली हालपता 32 बटालियन पीएसी बदालीखेडा थाना सरोजनी नगर लखनऊ, रोहित मिश्रा पुत्र छंगालाल मिश्रा निवासी बरगदी थाना हथरौली जनपद हरदोई हाल पता 183 विजय नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ व श्रीकान्त शुक्ला पुत्र स्व0 राजेश शुक्ला निवासी ग्राम माधौगंज थाना मल्लावा जिला हरदोई हाल पता 359 अलीगर सुनहरा थाना कृष्ण नगर लखनऊ है। जो शातिर किस्म के अपराधी हैं। राजधानी लखनऊ समेत उन्नाव सीतापुर, रायबरेली आदि शहरो में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पकडे गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि सातिर लुटेरो को पकडने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार तिपाठी, हेडकास्टेबल शाहनवाज हुसैन, राजेन्द्र प्रताप सिंह, नवनीत यादव, अखिलेश मौर्या टीम में सामिल रहे। टीम के प्रयासो से बडी वारदात को अंजाम देने से पहले अभियुक्तों को धर दबोचा गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा मौजूद रहे।