हैदराबाद के वीभत्स गैंगरेप तथा हत्या में मृत प्रियंका रेड्डी काण्ड से आक्रोशित आम आदमी पार्टी कानपुर दक्षिण इकाई के तमाम पदाधिकारी आज कार्यर्ताओं सहित बर्रा स्थित सचान चौराहे पर एकत्र हुए तथा विरोध प्रदर्शन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें आरोपियों को शीघ्र सजाए मौत की मांग की गई। जादातर लोगों में घटना को लेकर आक्रोश स्पष्ट दिख रहा था। और लोगों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा बेचैनी दिखी। लोगों का कहना था कि
"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा सिर्फ़ जुमले बाजी है। और देश की बेटियों में जबरदस्त दहशत का माहौल है। लचर कानून व्यवस्था के चलते बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। वहशी दरिंदे खुलेआम वारदातें करते घूम रहे हैं। कार्यक्रम में सोम भारत, प्रशांत त्रिपाठी, विनय अवस्थी, प्रमोद बाबा, मुकेश झा, नरेंद्र प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, धीरेन्द्र संदीप शुक्ला, विनोद सिंह, नागेन्द्र राणा आदि शामिल रहे।