प्रयागराज से आई बोट बस से गंगा का निरीक्षण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 
जलीय निरीक्षण को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा भेजी गई 31 सीटर विशेष बोट 


कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसम्बर को संभावित आगमन लगभग तय हो गया है। यहां पर 'काउंसिल फॉर गंगा' की बैठक ने प्रधानमंत्री चेयरमैन काउंसिल के तौर पर मौजूद रहेंगे। बैठक के अलावा प्रधानमंत्री गंगा का निरीक्षण भी करेंगे। उनके संभावित गंगा निरीक्षण को देखते हुए विशेष तौर पर प्रयागराज से 'बोट बस' (खास तरह का स्टीमर) कानपुर लाई गई है। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय कानपुर दौरे के बाद 14 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर विशेष तैयारियां जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा तेज कर दी गई है। यहां पर प्रधानमंत्री 'काउंसिल फॉर गंगा' की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वह गंगा की अविरलता व स्वच्छता को लेकर हुए नमामि गंगे के तहत नाला डायवर्जन के साथ ही जुड़ी अन्य योजनाओं को लेकर निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री के गंगा निरीक्षण को देखते हुए प्रयागराज से विशेष प्रकार की बोट बस मंगवाई गई है। 
बोट की वर्किंग व व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया। बताया कि इसकी मरम्मत के लिए फंड भी जारी किया जा चुका है। मुंबई से बोट बस (स्टीमर) की मरम्मत के लिए मैकेनिक जल्द कानपुर शहर आएंगे और इसकी मरम्मत का कार्य प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर इस बोट को रखा गया है।
बोट की विशेषता
गंगा बैराज स्थित अटल घाट के केयर टेकर विकास दीक्षित ने बताया कि बोट बस में एक बार में 31 लोग बैठ सकते हैं। यह पूरी तरह से फाइबर ग्लास से कवर है और अंदर एसी लगा हुआ है। इसके अलावा उसमें 36 लाइफ जैकेट रखने की व्यवस्था है। बोट बस को चलाने वाले चालक सीट के पीछे दोनों तरफ डबल सीटर सोफा भी लगा हुआ है। उसके बाद अन्य 11 के लिए सिंगल सीट बैठने की व्यवस्था इसमें है। वोट बस की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। यह स्कॉर्पियो लकड़ी का बना हुआ है, ताकि पानी और बोट बस के बीच वजन का संतुलन बना रहें। चालक सीट के ऊपर बैक मिरर भी मौजूद है, जिससे वह पीछे का व्यू आसानी से देख सकता है। इस बोट बस में 150 स्ट्रोक के चार इंजन लगे हुए हैं। इसलिए पॉवर के साथ यह बोट आसानी से पानी को चीरते हुए आगे बढ़ सकती है।